लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। अमीनाबाद स्थित महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन और प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। जिससे अब छात्राएं 30 जून की जगह 15 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भरकर एडमिशन ले सकेंगी। प्राचार्या डॉ. दीप्ती सिंह ने बताया कि कॉलेज में बीए की 900, बीकॉम की 160, बीएससी बायो की 240, बीएससी गणित की 120, और बीएससी गृह विज्ञान की 60 सीटें हैं। छात्राएं इन सभी पाठ्यक्रमों प्रवेश ले सकती हैं। आवेदन फॉर्म का शुल्क 700 रुपये है। किसी भी पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए एलयूआरएन पंजीकरण होना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...