रांची, अगस्त 13 -- रांची। चुटिया अमर चौक की रहने वाली कोमल रानी से बाइक सवार अपराधियों ने उनसे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना मंगलवार की है। इस संबंध में महिला कोमल ने चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोमल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह हरिहर टोली से ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे। उनके हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गए। घटना के बाद वह शोर भी मचायी, मगर अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...