बागपत, जनवरी 15 -- बड़ौत। नगर की संजय मूर्ति के पास एक महिला के हाथ पर्स छीनकर एक युवक फरार हो गया। पर्स में नगदी व अन्य कीमती सामान था। महिला के पति ने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सरुरपुर निवासी अजय कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी शिखा के साथ बड़ौत में सामान खरीदने आया था। नगर की संजय मूर्ति के पास एक युवक उसकी पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गया। उन्होंने शोर मचाते हुए युवक का पीछा किया, लेकिन उनके हाथ नहीं लगा। अजय कुमार ने अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पर्स में साढ़े तीन हजार रुपये, एक जोड़ी कान के कुंडल, आधार कार्ड और पैन कार्ड था। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। धर्म कांटे की खिड़की तोड़कर नगदी व सामान चोरी बड़ौत। नगर की बावली रोड स्थित धर्मकांटे क...