बगहा, सितम्बर 16 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। नगर के बेला गोला में स्थित बैंक आफ इंडिया के सीएसपी से रुपया निकाल कर निकली महिला से 20 हजार रूपये की ठगी कर ली गई। घटना सोमवार की दोपहर की हैं। ठगी की शिकार महिला सलया खातून रामनगर थाना क्षेत्र के मेघवल मठिया गांव निवासी जलालुद्दीन मियां कि पत्नी हैं। इस सबंध में सलया खातून ने बताया कि वह बैंक से रुपया निकाल कर घर जाने के लिए निकली। इसी दौरान बेला गोला बाजार में उसको एक आदमी मिला। जो उसको बहला फुसला कर भुनेश्वर चौक के समीप स्थित आदित्य विजन के पास ले गए। जहां पहुंचते पहुंचते उनकी संख्या तीन हो गई। उन लोगों ने उसको दोस्त के ईलाज का झांसा देकर उससे बीस हजार रूपया ले लिए।उसके बदले तीन लाख रुपया का बंडल कहकर उसको रुमाल में लिपटा नोटो के साईज का कागज का बंडल थमा दिया। उन तीनों के जाने के बाद जब महिला ...