पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पकड़िया निवासी रामबेटी पत्नी होरीलाल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि आठ दिसंबर दोपहर दो बजे वह अपने पति के साथ ईरिक्शा सेजा रही थी। ईरिक्शा में तीन महिलाएं भी सवार थी। तीनों महिलाओं ने उससे कहा कि उसके गले में पड़ी चेन खुल गई है और गिर जाएगी। इसीलिए उसको उतारकर अपने बैग में रख लो। इस पर उसने अपनी चेन उतारकर बैग में रख ली। इसके बाद वह नौगवां चौराहे पर उतर गई और रोडवेज बस में बैठकर पति की दवाई दिलवाने के लिए बरेली चली गई। रोडवेज बस में उसने देखा तो बैग में सोने की चेन नहीं थी। महिला ने ईरिक्शे में बैठी तीन महिलाओं पर महिला ने चेन ले लेने का शक जताया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।...