बक्सर, मई 18 -- पेज तीन के लिए ---- कृष्णाब्रह्म। थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शनिवार सुबह की है। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देकर आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता संघन कुमारी पति रोहित पांडेय घटना के समय अपने घर पर मौजूद थी। तभी पड़ोस का तेजराज पांडेय व उसका पिता सिद्धनाथ पांडेय अचानक घर में प्रवेश किए और घर खाली करने को बोलने लगे। जब महिला ने कारण जानना चाहा तो दोनों उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे तथा अपने हाथों में लिए लाठी-डंडा व धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिए। हमले के बाद महिला जख्मी होकर नीचे गिर गई। बाद में आस-पड़ोस के जुटे लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह विवाद को खत्म कराया। महिला का...