चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा। महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी हरीश कुदादा को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार का बुधवार को जेल भेज दिया है। इसके खिलाफ मुफस्सिल थाना अंतर्गत बादुडी नाकाहासा गांव निवासी रायमुनी गोप के बयान पर 9 सितम्बर 2025 को हरिश कुदादा के खिलाफ मारपीट करने तथा छेड़खानी करने का मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में बताया गया कि 9 सितंबर को सुबह लगभग 10:10 बजे हरिश कुदादा ने रायमुनी गोपी की मां फूलमती गोप और उसके साथ गाली गलौज करते हुए जानलेवा मारपीट किया और गलत नीयत से छेड़छाड़ भी किया गया। इसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया। हरिश कुदादा सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद आचु के पावर ग्रीड में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद हरिश कुदादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी ह...