रामपुर, नवम्बर 16 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकटगंज में रहने वाली लौंगश्री ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसका कहना था कि पति की मौत के बाद वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है। 12 नवंबर के रंजिशन गांव का महेश उसके घर में घुस आया और गालियां बकने लगा। लौंगश्री के अनुसार उसने जब विरोध किया तो महेश ने उसे जमकर पीटा। इस बीच उसका बेटा बचाव के लिए आया तो महेश ने उसे धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। भीड़ बढ़ने पर वह जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...