मेरठ, नवम्बर 23 -- मवाना। नगर में एक महिला ने कुछ व्यक्तियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। हत्या की आशंका भी जताई है। पीड़िता जरीना निवासी मोहल्ला मुन्नालाल डाकखाने वाली गली ने बताया कि कुछ लोग उसके मकान पर फर्जी आय प्रमाण पत्र और फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास कर रहे थे। शनिवार को वह कागजात पर मोहर लगवाने जा रही थी। रास्ते में डाकखाने के पास आरोपियों ने उसे देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट कर कागजात छीनकर उनमें से कुछ फाड़ दिए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़िता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...