भदोही, जनवरी 11 -- भदोही, संवाददाता। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। गांव की एक व्यक्ति पर गाली, गलौज और मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के सराय कँसराय गांव निवासी महिला ने कहा कि वह गत दिनों जरूरी काम से खेत की तरफ गई थी। इसी दौरान रास्ते में दबंग व्यक्ति ने रोक लिया। जोर जबरदस्ती के साथ ही गलियां देने लगा। विरोध करने पर वह मारपीट पर आमादा हो गया। कहा कि पति रोजगार के सिलसिले में मुंबई रहते हैं। ऐसे में आरोपित आए दिन उसे परेशान करता रहता है। मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...