मुजफ्फरपुर, मार्च 18 -- मुजफ्फरपुर। नगर थाना के जवाहर लाल रोड में सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे मंजू देवी के साथ मारपीट कर उनका पैर तोड़ दिया गया। बीच-बचाव करने आये उनके पुत्र को भी जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उदय पासवान, अभय पासवान, रूबी देवी और रीता देवी सहित अन्य को नामजद किया है। थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...