गौरीगंज, दिसम्बर 22 -- अमेठी। बीते 19 दिसम्बर को महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू की है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कटरा फूलकुंवरि निवासी रामसागर यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 दिसम्बर की शाम उनके विपक्षी श्याम सिंह यादव, मनीष यादव व शिवदर्शन यादव कुछ अज्ञात लोगों के साथ उनके घर और खूंटा बल्ली तोड़ दिया। साथ ही उनकी पत्नी अमरावती को जमकर मारा पीटा। जिससे उसे गंभीर चोटें आई। यह भी आरोप है कि इसके पहले आरोपियों ने उनकी पिकअप गाड़ी भी तोड़ डाली थी। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...