हाजीपुर, नवम्बर 5 -- भगवानपुर। सराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में एक विधवा महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। घटना सोमवार की रात की बताई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर महिला को इलाज व मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गए। इस संबंध में एसआई ममता कुमारी ने बताया की महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। महिला को मेडिकल जांच कराया गया है। महिला के बयान पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...