हापुड़, जुलाई 3 -- कोतवाली हापुड़ क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड से बहला फुसलाकर एक अनुबंधित रोडवेज बस का चालक एक महिला को अपने किराए के मकान पर ले गया। महिला का आरोप है कि आरोपी बस चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला पति से विवाद होने पर अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची थी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 26 जून की सुबह उसका पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर वह दोपहर लगभग तीन बजे अपने आठ वर्षीय पुत्र को साथ लेकर अपने मायके जाने के लिए मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची थी। अपने मायके न जाकर वह रात में बस स्टैंड पर ही रही थी। 27 जून की सुबह अनुबंधित रोडवेज बस...