महोबा, नवम्बर 27 -- चरखारी, संवाददाता। महिला के साथ उसके पति और पुत्र ने मिलकर मारपीट की। पीड़िता के पुत्र ने पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नगर के ज्येन्द्र नगर निवासी पीड़ित जयहिंद ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 नवंबर को उसकी मां कीर्ति घर के बाहर बैठी थी तभी भाई भूपेंद्र ने मां के साथ मारपीट की बाद में पिता निरंजन के द्वारा गाली गलौच की गई विरोध करने पर मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता पुत्र के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...