शामली, दिसम्बर 4 -- नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक मकान में किराए पर रहती है। शुक्रवार को उसका पति चिनाई मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था तथा वह घर पर अकेली थी। रात करीब 9 बजे मकान मालिक का बेटा शमीम उसके घर में घुस आया तथा दुराचार का प्रयास करने लगा। उसके द्वारा चिल्लाने पर शमीम का बेटा समीर भी मौके पर आ गया तथा गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि तू मेरे अब्बू पर झूठा इल्जाम लगा रही है। इसके बाद पिता पुत्र ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। चीखने चिल्लाने पर पड़ोसियों ने आकर उसकी जान बचाई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...