आजमगढ़, फरवरी 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली के ठंडी सड़क के पास तीन दिन पूर्व महिला के साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शहर के राहुल नगर मड़या निवासी सोमारी देवी पत्नी स्व. रामबरत तीन दिन पूर्व ठंडी सड़क पर पैदल जा रही थी। बाइक सवार दो लोगों ने महिला को रोक लिया। अपनी बातो में उलझा दिया। कहा कि आप के पोते की जान पर संकट है। ठगों ने वृद्धा को पेड़ से दो पत्ते तोड़कर लाने के लिए कहा। महिला दो पत्ते तोड़कर लाई। इसके बाद ठगों ने कान की बाली और चेन को निकाल कर हाथ में लेने के लिए कहा। महिला ने ऐसा ही किया। इसके बाद ठगों ने जेवर और पत्ता ले लिया। कहा कि 50 कदम आगे जाकर लौटिए। महिला आग गई, ठग जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़िता की बेटी सोमारी देवी की तहरीर पर पुलिस दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्...