शामली, मई 3 -- विवाहिता महिला के साथ पड़ोस के एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर महिला के साथ हाथापाई करते हुए हत्या की धमकी दी। घटना के संबंध में महिला ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि मजदूरी के कार्य से पति घर से बाहर रहता है। पड़ोस का एक व्यक्ति महिला को बुरी नजर से देखता है। गुरुवार को महिला का पति घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान पड़ोसी व्यक्ति ने महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की। महिला द्वारा शोर शराबा किए जाने पर आरोपी व्यक्ति महिला के साथ हाथापाई कर महिला को हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में पीड़िता महिला ने थाने जाकर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध लिखित शिकायत देने के बाद कार्रवाई की मांग की है

हिंदी हिन्दुस्त...