गिरडीह, अगस्त 8 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के मरपोका ग्राम में महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों ओपी क्षेत्र की एक महिला के साथ मरपोका निवासी नरेश राम के खिलाफ छेड़छाड़ तथा मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया गया था। जिसके आलोक में ओपी कांड संख्या 133/25 धारा 74/76/79 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गई थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर घोड्थम्बा से नरेश राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...