फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 30 -- मोहम्मदाबाद । थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है कि 28 मई की रात लगभग 8 बजे वह अपनी पुत्री के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी l तभी पड़ोस का ही उक्त व्यक्ति नशे की हालत में आकर गाली गलौज करने लगा तथा महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े भी फाड़ दिए l पुत्री के चिल्लाने पर महिला का पुत्र आ गया तो उक्त व्यक्ति भाग गया l महिला ने बताया कि उक्त व्यक्ति से उसे जान माल का खतरा भी है l प्रभारी निरीक्षक ने बताया िक प्रार्थना पत्र मिला है l जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...