बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। उसावां कस्बा में महिला के साथ घर के पास मारपीट की घटना सामने आई। आरोपियों ने विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला किया। शोरशराबे पर पास के लोग पहुंच गए और महिला को बचाया। उसावां वार्ड नंबर 10 की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 27 सितंबर, 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे वह अपने घर में अकेली थी। तभी राहुल पुत्र सत्यपाल, रामू पुत्र ओमपाल और रूपेश पुत्र धनपाल ने घर के पास पटाखे बजाना शुरू किया। महिला ने विरोध किया, तो तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राहुल, रामू और रूपेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...