हापुड़, मई 24 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चितौली में सूकर पाने का विरोध करने पर आरोपियों ने एक महिला के साथ गाली गलौज कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्राम चितौली निवासी रोबिन ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसके मोहल्ले में चंद्रपाल व उसकी पत्नी सूकर पालन करते हैं। जिसका विरोध मोहल्ले के लोगों ने किया था और उसके द्वारा प्रार्थना पत्र लिखवाया है। इसी की रंजिश मानते हुए 11 मई को गांव की ही कुसुम, संजीव उर्फ संजू, अंशू , मोनिका ने मिलकर पीड़ित की मां पूनम देवी को गाली गलौज की। पीड़ित व उसके परिजन को जान का खतरा है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...