मुरादाबाद, जून 26 -- संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार रात हुई महिला की मौत के मामले में बुधवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया है। मंगलवार रात शबनम पत्नी मौसम उम्र 40 निवासी मोहल्ला पृथ्वी गंज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, सीओ गौरव त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा और कस्बा इंचार्ज योगेश मलिक पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौसम ग्राम रुस्तमपुर से लगभग सात आठ साल पहले यह परिवार यहां गुजारा करने के लिए बसा था। मृतका के तीन बच्चे हैं। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को परिजनों ने मृतका के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। इस मामले में थाना पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...