गिरडीह, नवम्बर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी-जंगलपुरा बस्ती के जंगल से बरामद लगभग 25-35 वर्षीया अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की पहचान नहीं होने की स्थिति में मुफस्सिल पुलिस ने 72 घंटे के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में मुफस्सिल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस का अनुसंधान आगे नहीं बढ़ पा रहा है। शव किस महिला का है और कहां की रहने वाली है इसका जवाब पुलिस तलाश रही है। इन जवाबों के बिना पुलिस चाहकर भी हत्या के पीछे के कारणों व हत्यारों को सुराग नहीं ढूंढ़ पा रही है। बता दें कि शव की बरामदगी के बाद मुफस्सिल थाना में अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई ह...