औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- दाउदनगर नगर परिषद के वार्ड संख्या-26 के उमरचक निवासी विनय यादव की पत्नी गुड़िया कुमारी के लिए रक्त की गंभीर आवश्यकता थी। इस सूचना के मिलते ही समाजसेवी पहल के तहत ओबरा प्रखंड के उसुरुम्भा गांव निवासी अमरजीत पासवान ने रक्तदान किया। नीतीश यादव के माध्यम से गुड़िया कुमारी में रक्त की कमी की जानकारी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, दाउदनगर के सचिव डॉ. प्रकाश चन्द्रा को मिली। हैंड्स ऑफ प्रकाश चन्द्रा से जुड़े सदस्य अमरजीत पासवान अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर गुड़िया कुमारी के इलाज में अहम भूमिका निभाई। चिंटू मिश्रा, रणधीर यादव, नीतीश यादव, विकास यादव, टूटू यादव, संजीत यादव, विकास कुमार और बासुदेव कुमार भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...