हाजीपुर, जुलाई 22 -- बिदुपुर । संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के कर्मोपुर गांव की एक विधवा महिला के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। मामले में अमित कुमार, पिता स्व. पंकज कुमार ने बताया कि उसकी चाची रूमा देवी,पति स्व. मनोज कुमार 18 जुलाई की शाम घर रोज की तरह टहलने निकली थी। जिसके बाद वह घर लौटकर नही आई। अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन की गई है। उसके अचानक गायब होने से घर के लोग किसी अनहोनी घटना को लेकर आशंकित और चिंतित है। पुलिस ने घरवालों को आश्वासन दिया है कि महिला की खोजबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...