जमशेदपुर, मई 14 -- जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित भिलाईपहाड़ी में मंगलवार की शाम एक महिला का शव मिलने के बाद अब उसके मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मृतका की पहचान 36 वर्षीय गीता सबर के रूप में हुई है, जो सोमवार को अपने घर से निकली थी और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तो कुछ दूरी पर स्थित खेत की झाड़ियों में उनका शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में भिजवाया। माना जा रहा है कि उसकी मौत वज्रपात से हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...