संभल, अगस्त 25 -- उत्तराखंड के नैनीताल से 7 अगस्त को अपने मायके बहजोई जा रही महिला का रास्ते में किसी ने बैग में रखा जेवर से भरा पर्स गायब कर दिया। महिला ने घटना की पहली कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नैना पत्नी अरुण कुमार निवासी नैनीताल उत्तराखंड 7 को नैनीताल अपनी ससुराल से अपने पति के साथ चन्दौसी आई। चन्दौसी से उसे अपने मायके बहजोई जाना था। महिला के कपड़े व सोने की चीजें जोकि लगभग पच्चीस लाख रुपये कीमत की थी, बैग में रखी हुई थी। महिला ने पर्स बैग में रखा था। चन्दौसी आने पर महिला ने अपना पर्स बैग से निकालने को खोजा, तो बैग में पर्स व सोने की चीजें नहीं थीं। महिला ने अपने पर्स व चीजों की काफी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिली। महिला ने घटना की तहरीर 11 अगस्त को कोतवाली में थीं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। कोतवाली प्र...