बिजनौर, अक्टूबर 29 -- शहर कोतवाली पुलिस ने पांच दिन पूर्व महिला के बैग से हुए सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक सर्राफ सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषण और नकदी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। शहर कोतवाली के मोेहल्ला बुखारा निवासी आकिब पुत्र इस्लामुद्दीन ने 18 अक्टूबर 2025 को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी पत्नी के बैग से अज्ञात लोगों ने सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से चोरी में शामिल चार लोगों की पहचान की। मंगलवार को शहर कोतवाली पुलिस ने फुरकान पुत्र अब्दुल गफूर निवासी कस्बा झालू थाना हल्दौर, इकबाल पुत्र शम्मी, शादाब ...