भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर। बरारी थाना क्षेत्र की रहने वाली सविता देवी के खाते से ऑनलाइन 35 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के पुत्र संतोष कुमार चौरसिया में बरारी थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। संतोष कुमार चौरसिया ने बताया कि मां के मोबाइल नंबर पर फोन कर गैस का सब्सिडी नहीं आने की बात की। इसके कुछ देर बाद ही खाते से 35 हजार रुपये कट गये। बरारी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...