रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- किच्छा, संवाददाता। ट्रेन में सफर कर रही महिला का मोबाइल व पर्स गिरने पर अज्ञात ने धोखाधड़ी कर उसके बैंक खातों से 4 लाख 9 हजार 870 रुपये निकाल लिए। पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। डॉ. कुंवर आशीष प्रताप निवासी आवास विकास ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 27 सितबंर उनके माता पिता नागपुर जा रहे थे। इस दौरान उनकी माताजी का फोन व पर्स ट्रेन में गर गया। मोबाइल में दो बैंक खाते रजिस्टर्ड थे व पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि थे। जिसके बाद किसी अज्ञात ने धोखाधड़ी कर विभिन्न तारीखों में दोनों खातों से कुल 4 लाख 9 हजार 870 रुपये निकाल लिए। घर वापस आने बैंक खाता की जांच की बाद उन्हें इस बात की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने मोबाइल से ऑनलाइन बैंकिग व यूपीआई को बंद कराई। एसएसआई ...