कोडरमा, मार्च 9 -- कोडरमा । सृजन महिला विकास मंच की नरगीस को सशक्त लीडर के रूप में जाना जाता है। उक्त बाते बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव ने शनिवार को संस्था द्वारा वसुंधरा गार्डन कोडरमा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कर कही। विधायक ने कहा कि महिला के बिना कोई दिवस नहीं है। विधायक डॉ नीरा यादव,जिप सदस्य शांति प्रिया ,सीडब्लूसी सदस्य डॉली प्रधान,अधिवक्ता सुमन जायसवाल उपस्थित थे। संस्था सचिव नरगिस ने बाताया कि आज के ही दिन संस्था की शुरुआत की थी। जिप सदस्य शांति प्रिया, सीडब्लूसी सदस्य डॉली प्रधान ने भी अपने विचार रखे। मौके पर रोशनी, बेबी, कंचन, बिमला, विकास, अनिता, प्रियंका आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...