फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 17 -- फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली में एक महिला ने एक क्षेत्र के रहने वाले छोटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें आरोप है कि इसके द्वार उसके व उसके परिजनों की निजी फोटो व जानकारी बदनमा करने की नियत से फेसबुक पर अपलोड कर दी गयी। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत को देखते हुये एफआईआर दर्जकर ली गयी है। जो आरोप लगाये गये हैं उस युवक को तलाशा जा रहा है। इसमें जांच कर कार्रवाईकी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...