साहिबगंज, मई 29 -- मंडरो। मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिहारी गांव की रहने वाली एक महिला का पर्स काटकर उचक्कों ने उसमें रखा मोबाइल व तीन हजार रुपया उड़ा लिया। यह घटना अप साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई। महिला के पति मनोज ओझा ने बताया कि किसी ने उनकी पत्नी के पर्स में ब्लेड मारकर मोबाइल फोन सहित नकदी रुपये गायब कर दिया । उसकी मां भागलपुर में भर्ती हैं । ट्रेन से वहीं जाने निकले थे। इसलिए इस मामले में रेल पुलिस से तत्काल शिकायत नहीं की जा सकी है। सांप काटने से महिला मूर्छित राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के जोंका गांव में सांप काट लेने से एक महिला मूर्छित हो गई। जानकारी के अनुसार तौसीफ शेख की पत्नी जुलेखा बीवी (25) घर में साफ सफाई का काम कर रही थी। इसी दौरान स...