आजमगढ़, अगस्त 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। निजामबाद थाना क्षेत्र के जहरीरपुर गांव में महिला के साथ जेवर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार ठग जेवर साफ करने के नाम पर जेवर लेकर फरार हो गए। अश्वनी सोनी ने आरोप लगाया कि 22 अगस्त की दोपहर में दो व्यक्ति एक बाइक से आए। बर्तन और पीलत साफ करने का पाउडर का प्रचार कर रहे थे। कहा कि कोई पीलत का बर्तन लाइये साफ कर दे। महिलाए पीलत का बर्तन लेकर आई, बाइक सवार ने पाउडर लागा कर साफ कर दिया। बोला सोने, चांदी का जेवर होते उसे भी साफ कर देगें। अश्वनी सोनी की बुआ ने अपनी पायल दी साफ करने करने के लिए, उसने साफ कर दे दिया। बोला की दो पैकेट पाउडर दे रहा हूं, कल हमार सर आएगें उन्हें बता दिजीएगा। बाइक सवार चले गए, दूसरे दिन उसी बाइक से दो व्यक्ति पहुंचे। बर्तन और जेवर साफ करने के लिए मांगे। अश्वनी सोनी की...