लखनऊ, अगस्त 24 -- जिम संचालिका ने हुक्काबार की शिकायत पुलिस से की थी नाराज कैफे संचालक ने दबंगों को भेजकर हंगामा कराया लखनऊ, संवाददाता। पुलिस छापेमारी से नाराज हुक्का बार संचालकों ने शिकायत करने वाली महिला के जिम पर दबंगों को भेज हंगामा करा दिया। स्कार्पियो से पहुंचे दबंगों ने जिम में गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिम संचालिका ने महानगर थाने में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महानगर के गोल मार्केट के द्वितीय तल पर मल्टीफिट जिम की संचालिका हिमांशी मिश्रा के मुताबिक उनके जिम वाली बिल्डिंग में ही अंकित वर्मा, मुकेश वर्मा व आदिल कॉन्सेप्ट कैफे चलाते हैं। आरोप है कि भवन मालिक अशोक कुमार, मनुमय गुप्ता व विवेक गुप्ता की रजामंदी से कैफे में ही हुक्का बार चलाया जा रहा था। हिमांशी ने अवैध हुक्...