जहानाबाद, जून 5 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के उसरी नीमा ग्राम से एक महिला के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया एवं जेल भेज दिया। इस संबंध में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उसरी ग्राम निवासी मुनिया देवी पति दशरथ चौधरी के घर में शराब बिक्री का काम होता है जिसके बाद मुनिया देवी के घर में छापेमारी की गयी जहां से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। शराब बारामदगी के बाद मुनिया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया एवं प्रथमिकी दर्ज का जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...