प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज। कैंट इलाके में एक महिला के घर में घुसकर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए है। पीड़िता ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ऊंचवागढ़ी राजापुर निवासी हमीदा बेगम ने पुलिस को बताया कि पांच जून को हुमा खानम समेत चार से पांच लोग जबरन उसके घर में घुस आए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया। बीचबचाव करने आई सास और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई है। मारपीट के चलते सास की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...