मुरादाबाद, जनवरी 13 -- शरीफ नगर के नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाली विधवा महिला कमरुल जहां के घर में अचानक आग लग गई, जिससे उसके घर के आंगन में लगी पुराने कपड़ों से चादर तैयार करने वाली मशीन में आग लग गई। महिला मोहल्ले के कुछ लोगों पर आग लगाए जाने का शक जाहिर किया है। शरीफनगर के नई बस्ती निवासी कमरूल जहा के पति नासिर हुसैन की कई साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तब से कमरुल जहां मेहनत मजदूरी करके अपना और पांच बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। पालन पोषण के लिए उसने पुराने कपड़ों को खरीद कर चादर बनाने के लिए घर के आंगन में हाथ वाली मशीन लगाई हुई थी। रविवार को वह घर में ताला लगाकर अपने बच्चों के साथ रिश्तेदारी में लालापुर पीपलसाना गई हुई थी। मंगलवार की सुबह पड़ोस के किसी युवक ने उसको फोन पर बताया कि उसके घर से धुआं निकल रहा है। कमरुल निशा मंगल...