बदायूं, अक्टूबर 8 -- बदायूं। घुसकर लाठी-डंडा, हसियां से हमला करने के मामले में पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली इलाके के बैरपुर मानपुर हाल निवासी गंगापुर पिंकी पत्नी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि वह अपने घर में रह रही थीं, तभी योगेश कुमार, उसकी पत्नी बीना, उनके पुत्र रोगेश और पुत्री रचना, भतीजी लवी, शिल्पी, कल्पना, बहन वर्षा, रनवीर, सुखवीर, शौराज और कुंवरपाल और नत्थू पुत्र रामगोपाल कुल 13 लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडा, हसिया और दराती से हमला किया। इस दौरान पिंकी के दोनों हाथ और गला घायल हुआ। बचाव में आए परिवारजन भी घायल हुए। पीड़िता ने बताया कि घटना के पहले ही सिविल जज से स्थायी निषेधाज्ञा मिल चुकी थी। पुलिस ने केवल मामूली कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों का चालान किया। पिंकी और उनके परिवार ने न्याय औ...