गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम। खाना खाने के बाद सैर के लिए अपने पति के साथ निकली एक महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली। चेन की कीमत करीब एक लाख रुपये है। थाना सेक्टर-40 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मध्यप्रदेश के छतरपुर के सटई रोड निवासी भूपेंद्र कुमार गुप्ता ने थाना सेक्टर-40 में शिकायत दी कि वह सेक्टर-45 के मकान नंबर 839 की दूसरी मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहता है। शनिवार देर शाम को अपनी पत्नी के साथ सैर करने के लिए घर से निकला था। मकान नंबर 640 के समीप बाइक पर सवार दो युवकों ने उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन झपट ली। उन्होंने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकले। चैन का वजन करीब 10 ग्राम है। बाइक का नंबर नहीं देख सके। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...