फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। सैनिक कॉलोनी में बीती रात स्कूटी सवार बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता सोनिया परिवार के साथ सैनिक कॉलोनी के डी ब्लॉक में रहती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को गुरुवार रात वह खाना खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रही थी। इस दौरान एक स्कूटी पर आए दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...