प्रयागराज, जुलाई 6 -- पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश ने एक महिला के गले से चेन छीन ली। द्वारिकापुरी कॉलोनी निवासी योगेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपनी चाची डॉक्टर से चेकअप कराकर स्कूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में विष्णापुरी कॉलोनी में मुड़ने के लिए उसने स्कूटी की गति धीमी की, तभी अपाचे बाइक सवार दो बदमाश पीछे से पहुंचे। उसकी चाची के गले से सोने की चेन छीन ली और हैप्पी होम की तरफ भाग गए। पूरामुफ्ती पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का सुराग लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...