किशनगंज, मार्च 8 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता शुक्रवार को नगर के जगनाथ मंदिर के समीप उच्चकों द्वारा एक महिला के गले में पहना सोना का चेन छीनने का प्रयास किया गया। लेकिन महिला की सावधानी के चलते बदमाश बाइक सवार चेन तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके। लेकिन फिर भी उच्चकों को महिला का आधा चेन हाथ लग ही गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर की नेहरू रोड निवासी भगवानी देवी गाय को रोटी देने के लिए जगन्नाथ मंदिर के पीछे स्थित शर्मा जी के मिल में गई थी। वहा से आते वक्त दो बाइक सवार युवको ने महिला के गले से सोना की चेन छिनने का प्रयास किया । इस दौरान महिला ने विरोध किया और हाथापाई में आधा चेन महिला महिला के पास रह गई। उसके बाद हो हल्ला हुआ और लोगों ने मोटर सा...