बस्ती, सितम्बर 17 -- बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के लहरी गांव में चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासिनी साधिका देवी (26) पत्नी हरिश्चंद्र गुप्ता अपने घर से गांव के पूरब तरफ खेत देखने निकली थी कि उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे। उनमें से एक युवक ने रास्ता पूछने के बहाने महिला के पास जाकर गले से चेन झपट लिया। चेन झपटने के बाद धक्का देकर गिरा दिया। धक्का लगने से महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने बाइक के नम्बर प्लेट पर कपड़ा बांध रखा था। चेन स्नैचरों ने जाते-जाते धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी मुंडेरवा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...