भभुआ, सितम्बर 9 -- चैनपुर। सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक महिला अपने अन्य सहयोगी के साथ गई थी। वापस लौटने के क्रम में सब्जी दुकान के किनारे से जैसे ही आगे बढ़ी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से मंगलसूत्र काट लिया और चैनपुर से पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले। दोनों बदमाश मुंह बांधे हुए थे। महिला रोती-चिल्लाती थाने पहुंची। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। अफवाह फैलाई गई है। भूमि विवाद को लेकर एसपी को दिया आवेदन भभुआ। शहर के वार्ड 25 में जमीन विवाद को लेकर अजय कुमार पासवान ने एसपी को आवेदन दिया। उसने लिखा है कि दूसरे पक्ष द्वारा जबरदस्ती उसकी मां मीना कुंवर की जमीन में घर बनाया जा रहा है। आगे का रास्ता भी बंद कर रहे हैं। इससे पहले भी विरोध किया गया था लेकिन, वह लोग मारपीट किए थे। भभुआ थाना में इसका...