हाजीपुर, मार्च 8 -- हाजीपुर। कार्यालय संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के सीता चौक के पास शुक्रवार की शाम कुछ मनचले बदमाशों ने एक महिला के गर्दन से सोने का चेन छिनतई का मामला प्रकाश आया है। बीते शुक्रवार की शाम एक महिला मार्केटिंग कर सीता चौक के रास्ते अपने धर की ओर प्रस्थान करने के क्रम में अज्ञात मनचले बदमाशों के द्वारा एक महिला के साथ सोने का चेन छीनने का मामला सामने आया है। बताते चले कि बीते शुक्रवार की शाम एक महिला अपने धर के कुछ काम से मार्केटिंग करने निकली थी। मार्केटिंग करने के बाद वह महिला अपने निवास स्थान की ओर प्रस्थान करने के क्रम में सीता चौक समीप एक अकेली महिला देख अज्ञात मनचले बदमाशों ने उस महिला के गर्दन से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक-दो दिन बीच इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है। किंतु अभीतक पुलिस प्...