हरिद्वार, जून 26 -- ज्वालापुर क्षेत्र में गहनों की चोरी के मामले में पुलिस ने महिला को पहले पूछताछ के बाद छोड़ दिया लेकिन अब उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि महिला झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश कर रही है। एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर के गणेश विहार कॉलोनी निवासी व्यापारी सुभाष राजपूत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने मीनाक्षी नामक महिला को घर की सफाई और देखरेख के लिए चार हजार रुपये मासिक वेतन पर रखा था। 18 जनवरी को वह पत्नी के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जाने से पहले उन्होंने अपने सामने अलमारी में गहने रखे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...