रुद्रपुर, फरवरी 28 -- सितारगंज। साइबर ठगों ने महिला के खातों से चार हजार रुपये उड़ा लिये। वार्ड नौ निवासी गीता तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 फरवरी की शाम उनके फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। उसने जान-पहचान का दावा करते हुए कुछ ही देर में उनके दो बैंक खातों से दो-दो हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...