फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-3 निवासी एक महिला के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर 90 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-3 निवासी 70 वर्षीय के पी सुतेन्द्रन ने बताया कि 1 सितंबर को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और खाते की केवाईसी अपडेट कराने की बात कही। उस व्यक्ति के कहने पर उनकी पत्नी ने आवश्यक दस्तावेज साझा कर दिए। इसके कुछ देर बाद खाते से 90 हजार रुपये गायब हो गए। सुतेन्द्रन ने कहा कि उन्हें तब ठगी का पता चला जब बैंक से पैसे कटने का संदेश मिला। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और साइबर टीम मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...